जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023

 Free SC/ST/OBC/EWS Students Coaching Registration

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति (St) वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान कर रही है| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल जी ने SC,ST छात्रों को  IPS,IAS,IRS की परीक्षाओ के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया है | SC/ST Free Coaching Yojana के अंतर्गत कोचिंग का पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा उठाया जायेगा |आज हम आपको जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे पंजीकरण प्रकिया ,पात्रता दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है |

Description: SC/ST Free Coaching Yojana - Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Apply Online

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ प्रतिमाह 2500 रूपये की स्कालरशिप आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी | यह योजना छात्राओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | Delhi Sc/St Free Coaching  Scheme का लाभ छात्र केवल 2 बार ही उठा सकते है |इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विधार्थी दिल्ली स्कूलों से 10 वी तथा 12 वी अच्छे अंक के उत्तीर्ण होने आवश्यक है | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है तो उन विधार्थियो का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी और अगर छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो छात्रों की कॉचिंग का खर्च 75 % ही सरकार उठाएगी बाकि खर्च विद्यार्थियों को स्वयं ही देना होगा |

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत जल्द ही इस योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। और उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाए। इस कार्य को पूरा करने के लिए एससी/एसटी कल्याण विभाग की ओर से सभी कोचिंग संस्थानों को जल्द ही भुगतान किया जाएगा। ताकि लाभार्थी छात्रों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके। बुधवार को कोचिंग संस्थानों के संचालक एससी/एसटी कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने वरिष्ठ अधिकारियों और पैनल में शामिल कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक की है।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे में जानकारी

Scheme Name

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

Launched By

Chief Minister of Delhi

Department

SC/ST Welfare Department of Delhi

Beneficiary

SC/ST Candidates

Objective

To Provide opportunities of free Coaching

Start Date to Apply

Available Soon

Type of Scheme

Delhi Govt. Scheme

Mode of Application

Online & Offline Both

Official Website  

http://scstwelfare.delhigovt.nic.in

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 का उद्देश्य

दिल्ली के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के विधार्थियो के परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण इंजीनियरिंग ,मेडिकल कोचिंग ,जैसे परीक्षाओ की तैयारी निजी संस्थानों में फीस अधिक होने के कारण नहीं कर पाते |और अपनी इच्छानुसार पढाई नहीं कर पाते इन सभी समस्याओ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2023 के ज़रिये SC,ST वर्ग के प्रतिभाशाली विधार्थियो को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध कराना|इस योजना के ज़रिये विद्यार्थियों की मदद करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करना | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत फ्री कोचिंग के आलावा प्रतिमाह 2500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना |

SC Post Matric Scholarship

Description: Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Apply Online

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना स्टाइपेंड

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के सभी लाभार्थी छात्रों को स्टाइपेंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह कोचिंग सेंटर द्वारा प्रदान किया जाएगा। स्टाइपेंड की राशि ₹2500/- प्रतिमाह इस योजना के अंतर्गत निर्धारित की गई है।

इस योजना के तहत कौन कौन सी कोचिंग है

  • देश में अमूमन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं, यथा- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के ग्रुप और ग्रुप बी, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और विभिन्न न्यायिक सेवाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभावान छात्र इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप और ग्रुप बी की परीक्षा, बैंक, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में अधिकारी स्तर की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी इस गतिशील योजना। के पात्र होंगे
  • आईआईटी, मेडिकल, कैट, क्लैट और इस तरह की अन्यान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले छात्र भी इस खास योजना का लाभ उठा सकते हैं।

दिल्ली मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजना 

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत आने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट लिस्ट

कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम तथा पता  

कॉन्टैक्ट पर्सन का नाम तथा मोबाइल नंबर

NIC Institute (Cyber Information Technology Society)

NIC Institute, Laxmi Tower, Plot No-4, 81/1, Service Road, Opp. Badarpur Bus Terminal, near Old Prakesh Petrol Pump, Badarpur, New Delhi- 110044.

www.nicinstitute.com, www.niccomputer.com

9582752030

मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2023 के मुख्य तथ्य

  • यह योजना केवल अनुसूचित जाति (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति (St) के विधार्थियो के लिए ही है
  • दिल्ली के विधार्थी मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना का सिर्फ दो बार लाभ उठा सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |6 लाभ से अधिक वार्षिक आय वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है |
  • जिन SC,ST विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है उन विधार्थियो की कोचिंग का सारा खर सरकार देगी |
  • जो पहली बार Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana में पंजीकरण कर रहे है उन  विधार्थियो के  परिवार की सालाना आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो  उन छात्रों का कोचिंग का खर्च  75 % ही  सरकार उठाएगी बाकि खर्च छात्र को ही देना होगा |
  • दूसरी बार आवदेन करने पर दिल्ली सरकार केवल 50 % ही खर्च उठएगी |
  • आवेदन के बाद छात्रों को हर रोज़ कोचिंग सेंटर जाना होगा |यदि बिना किसी ठोस कारण के यदि छात्र 15 दिन से अधिक अनुपस्थित होता है तो तो वह इस योजना का पात्र नहीं बन सकता है |

 "    L.U.C.K. " Labour Under Correct Knowledge, Buildup "LUCK" " 

Download Free App :-

Office Address

Naresh Bhardwaj

(Advocate

(Supreme & High Court )

(Executive Member-CTIS )

Coordinater (IGNOU)

(B.Com., L.LB., LLM,  MBA)

NIC Institute, Laxmi Tower, Plot No-4, 81/1, Service Road, Opp. Badarpur Bus Terminal, near Old Prakesh Petrol Pump, Badarpur, New Delhi- 110044

               Call: 9582752030           

Our Success Stories......

 

Event @ DD News

 Follow Us:   

E-mail:

niccomputer@gmail.com

ignou07135d@gmail.com

info@niccomputer.com  

   

FAQ / Inquiry /SMS Updates

Management Stream
Engineering Stream
Information Technology
Traditional Stream (BA,BCOM....
Computer Education
B.ED / JBT ADMISSION GUIDE
10/12 NIOS ADMISSION
CCC (GOVT. JOB COMPUTER COURSE)
COACHING FOR GOVT. JOB

IGNOU
Govt. JOB
SSC ALL KIND
IBPS
SBI
PO/BANKING
CLERK
CTET
DSSSB/KVS
NIOS 10/12 ADMISSION
CCC COMPUTER COURSE
B.ED / JBT ADMISSION GUIDE

NIC Institutes Map

Loading...

Visiters Count :

210219