जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023
Free SC/ST/OBC/EWS Students Coaching RegistrationJai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति (St) वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान कर रही है| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल जी ने SC,ST छात्रों को IPS,IAS,IRS की परीक्षाओ के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया है | SC/ST Free Coaching Yojana के अंतर्गत कोचिंग का पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा उठाया जायेगा |आज हम आपको जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे पंजीकरण प्रकिया ,पात्रता दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है |
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ प्रतिमाह 2500 रूपये की स्कालरशिप आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी | यह योजना छात्राओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | Delhi Sc/St Free Coaching Scheme का लाभ छात्र केवल 2 बार ही उठा सकते है |इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विधार्थी दिल्ली स्कूलों से 10 वी तथा 12 वी अच्छे अंक के उत्तीर्ण होने आवश्यक है | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है तो उन विधार्थियो का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी और अगर छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो छात्रों की कॉचिंग का खर्च 75 % ही सरकार उठाएगी बाकि खर्च विद्यार्थियों को स्वयं ही देना होगा | दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत जल्द ही इस योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। और उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाए। इस कार्य को पूरा करने के लिए एससी/एसटी कल्याण विभाग की ओर से सभी कोचिंग संस्थानों को जल्द ही भुगतान किया जाएगा। ताकि लाभार्थी छात्रों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके। बुधवार को कोचिंग संस्थानों के संचालक एससी/एसटी कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने वरिष्ठ अधिकारियों और पैनल में शामिल कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक की है। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे में जानकारी
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 का उद्देश्यदिल्ली के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के विधार्थियो के परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण इंजीनियरिंग ,मेडिकल कोचिंग ,जैसे परीक्षाओ की तैयारी निजी संस्थानों में फीस अधिक होने के कारण नहीं कर पाते |और अपनी इच्छानुसार पढाई नहीं कर पाते इन सभी समस्याओ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2023 के ज़रिये SC,ST वर्ग के प्रतिभाशाली विधार्थियो को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध कराना|इस योजना के ज़रिये विद्यार्थियों की मदद करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करना | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत फ्री कोचिंग के आलावा प्रतिमाह 2500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना |
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना स्टाइपेंडजय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के सभी लाभार्थी छात्रों को स्टाइपेंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह कोचिंग सेंटर द्वारा प्रदान किया जाएगा। स्टाइपेंड की राशि ₹2500/- प्रतिमाह इस योजना के अंतर्गत निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत कौन कौन सी कोचिंग है
दिल्ली मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजना Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत आने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट लिस्ट
मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2023 के मुख्य तथ्य
|
" L.U.C.K. " Labour Under Correct Knowledge, Buildup "LUCK" "
Office Address
Naresh Bhardwaj
(Advocate
(Supreme & High Court )
(Executive Member-CTIS )
Coordinater (IGNOU)
(B.Com., L.LB., LLM, MBA)
NIC Institute, Laxmi Tower, Plot No-4, 81/1, Service Road, Opp. Badarpur Bus Terminal, near Old Prakesh Petrol Pump, Badarpur, New Delhi- 110044
Call: 9582752030
Our Success Stories......
E-mail:
ignou07135d@gmail.com
info@niccomputer.com
FAQ / Inquiry /SMS Updates
NIC Institutes Map
Visiters Count :
210219